Sidhi news:सीधी जिले के अमिलिया मुख्य बाजार के पास आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने मानवता दिखाते हुए घायल युवक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया गया।
Sidhi news:इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें पिकअप वाहन की तेज रफ्तार और लापरवाही साफ देखी जा सकती है। यह दर्दनाक घटना आज सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही है।
वहीं घायल युवक की पहचान सनत कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
