Sidhi news:मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार तथा राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से जिला स्तरीय (द्वितीय चरण) ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन 16 एवं 17 जनवरी को जिले के समस्त विकासखंडों में निर्धारित पाँच परीक्षा केंद्रों पर सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
Sidhi news:सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के निर्देशन में, जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केंद्र सीधी के मार्गदर्शन में आयोजित इस परीक्षा में जन शिक्षा केंद्र स्तर पर आयोजित प्रथम चरण में उत्तीर्ण कक्षा 2 से 8 तक के विद्यार्थियों ने सहभागिता की। परीक्षा चार पालियों में आयोजित की गई। इस जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में कुल 4117 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। परीक्षा उपरांत विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
परीक्षा की सतत निगरानी जिला स्तर से डीपीसी श्री विनय मिश्रा, एपीसी श्री विष्णु पांडेय, समस्त विकासखंड समन्वयकों एवं सभी बीएसी तथा सीएसी द्वारा की गई। परीक्षा के सफल आयोजन में विकासखंड के संबंधित विद्यालयों के शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की सक्रिय सहभागिता रही।
