मऊगंज में रफ्तार का कहर: धान खरीदी केंद्र जाते ट्रक ने युवक को कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों में उबाल
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले से इस वक्त एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है, जहां रफ्तार के नशे में चूर एक भारी वाहन ने एक युवक की जान ले ली। लौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीतापुर और खैरा गांव के बीच तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से राजमणि साकेत उर्फ राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे ने एक बार फिर धान खरीदी केंद्रों के आसपास बेलगाम दौड़ते भारी वाहनों की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP17 HH 3236 धान लोड करने के लिए खैरा स्थित खरीदी केंद्र की ओर जा रहा था। इसी दौरान सीतापुर–खैरा मार्ग पर राजू सड़क किनारे मौजूद था, तभी तेज गति से आ रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। हादसा इतना भीषण था कि राजू ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर भारी वाहनों की अनियंत्रित आवाजाही को लेकर प्रशासन और पुलिस पर सवाल खड़े किए। ग्रामीणों का कहना है कि धान खरीदी सीजन में भारी ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां गांव की सड़कों पर तेज रफ्तार से दौड़ रही हैं, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं।
सूचना मिलते ही लौर थाना पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। वहीं, घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर धान खरीदी केंद्रों की आड़ में सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे इन भारी वाहनों पर लगाम कौन लगाएगा? क्या प्रशासन किसी और की जान जाने का इंतजार कर रहा है? ग्रामीणों की मांग है कि खरीदी केंद्रों के आसपास भारी वाहनों की गति पर सख्त नियंत्रण हो और दोषी चालक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
