गुमशुदा महिला का शव कुएं में मिलने से सनसनी,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
सीधी
मड़वास थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी जोगीपहरी के ग्राम सजनहा (पोस्ट पथरौला) से बीते दिनों गुमशुदा हुई महिला ममता साहू (28 वर्ष) का शव कर रविवार उसके घर के पास स्थित एक कुएं में मृत अवस्था में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन एवं ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
गुमशुदगी से मौत तक का मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ममता साहू पत्नी अमृतलाल साहू, दिनांक 13 जनवरी 2026 को दोपहर लगभग 2 बजे साड़ी पहने हुए घर से निकली थी, जिसके बाद वो लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा लगातार उसकी तलाश की जा रही थी और गुमशुदगी की सूचना भी दी गई थी।
कुएं में मिला शव, कई सवाल खड़े
कल रविवार अचानक ममता साहू का शव उसके घर के पास स्थित कुएं में देखा गया, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं नजदीकी परिजनों को दी गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मायके पक्ष ने जताई गंभीर आशंका
मृतका के मायके पक्ष ने घटना को संदिग्ध बताते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि- कल हम लोग ममता की तलाश करते हुए इसी कुएं के पास भी गए थे, लेकिन उस समय वहां कोई शव नहीं था। आशंका है कि किसी ने अपराध छिपाने के इरादे से बाद में शव को कुएं में डाला है।
इस बयान के बाद मामला और भी गंभीर हो गया है, जिससे हत्या की आशंका को बल मिल रहा है।
घटना के बाद ग्राम सजनहा सहित आसपास के क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
अब सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि यह मामला आत्महत्या है या किसी सुनियोजित अपराध का परिणाम।
पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल संदिग्ध परिस्थितियों को देखते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
