Mpnews:जबलपुर में बरेला हाईवे पर मौत का तांडव,क्रिएटा कार ने मजदूरों को रौंदा, चीख-पुकार से दहला इलाका
Mpnews:जबलपुर जिले के बरेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर सोमवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार क्रिएटा कार चालक ने सड़क किनारे बैठकर खाना खा रहे करीब 20 मजदूरों को कुचल दिया। यह भयावह मंजर देखते ही देखते चीख-पुकार और अफरा-तफरी में बदल गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये मजदूर हाईवे किनारे लगी सुरक्षा ग्रिल पर पेंटिंग का कार्य कर रहे थे। दोपहर के समय काम के दौरान सभी मजदूर सड़क के किनारे बैठकर भोजन कर रहे थे। इसी दौरान जबलपुर की ओर से आ रही एक क्रिएटा कार तेज गति से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे जा घुसी और मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई मजदूर उछलकर दूर जा गिरे, जबकि कुछ कार के नीचे दब गए।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बरेला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया गया। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से तत्काल जबलपुर के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
बताया जा रहा है कि इस हादसे में 20 मजदूर घायल हुए हैं, जिनमें से 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों की टीम गंभीर घायलों पर लगातार नजर बनाए हुए है। अन्य घायलों को भी उपचार के बाद निगरानी में रखा गया है।
Mpnews:हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि फरार चालक तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।
