Sidhi news:75 वर्षीय बुजुर्ग स्टे का पालन कराने लगा रहा तहसील का चक्कर, दबंग वुजुर्ग के जमीन में बना रहे घर।
अमित श्रीवास्तव
Sidhi news:जिले के कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग जिसकी उम्र 75 वर्ष है वह जमीनी मामले को लेकर वेहद परेशान हैं करीब 3 माह हो चुके हैं उसे स्टे तहसील न्यायालय से तो दे दिया गया है लेकिन उसे स्टे का पालन नहीं हो पा रहा है। जिसको लेकर 3 माह से बुजुर्ग कुसमी तहसील एवं थाने का चक्कर लगा रहा है।
ऐसा भी नहीं है कि हल्का पटवारी एवं कुसमी थाने का स्टाफ पीड़ित के मौके स्थल पर नहीं पहुंचा है वकायदा वहां पर जाकर विधिवत दबंग को समझाइस दी गई फिर भी आखिर क्या ऐसा कारण है कि पुलिस और पटवारी की बात दबंग नहीं मान रहे हैं।
बतादे हम बात पीड़ित हीरालाल साहू ग्राम पंचायत गुडुवाधार तहसील कुसमी की कर रहे हैं जिन्होंने मीडिया को जानकारी देकर बताया कि उनके परिवार के लोग ही काफी संख्या में एकत्रित होकर उनकी जमीन जिसका नंबर खसरा नंबर 381 है। जिसमें अतिक्रमण करके घर का निर्माण कर रहे हैं ।
Sidhi news:मामले की जैसे ही बुजुर्ग हीरालाल को जानकारी हुई वह तत्काल तहसील न्यायालय की शरण में पहुंचा और स्टे लेकर रोकने का प्रयास किया,इसके बाद भी दबंग नहीं मान रहे किसी अधिकारी की बात नहीं मान रहे तहसीलदार के आदेश को नहीं मान रहे और प्रतिदिन निर्माण कार्य कर रहे हैं। पीड़ित हीरालाल साहू तीन माह से तहसीदार को अपनी व्यथा सुनाने तहसील एवं थाने का चक्कर लगा रहा है।
लेकिन बुजुर्ग को अभी तक न्याय नहीं मिल पाया है बता दे बुजुर्ग का कहना है कि दोनों कार्यालय से अधिकारी जैसे ही वहां पहुंचते हैं दबंग लोग न बनाने की बात कहकर उन्हें भेज देते हैं और जैसे ही अधिकारी वापस कुसमी आते हैं वे वहां पर निर्माण कार्य शुरू कर देते हैं और मना करते हैं तो जान से मारने की धमकी भी देते हैं।
मामले को लेकर हीरालाल साहू काफी परेशान है और वह कुसमी खण्ड प्रशासन का एक बार फिर से ध्यान आकर्षित कर कराते हुये निर्माण कार्य को तत्काल रैक लगाने की मांग कर रहा है।
Sdm विकास कुमार आनंद ने जानकारी देते हुए है कल तहसीलदार को भेजकर पूरे मामले की जाँच करवाएंगे। जो भी उचित होगा वह जरूर कार्यवाई की जाएंगी।
