Rewa में नशे के नेटवर्क पर पुलिस का करारा वार, अहमदाबाद से कोरियर के जरिए आई 26 हजार से ज्यादा नशीली गोलियां जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
Rewa जिले से नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है, जहां रीवा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार 2.0 के तहत एक संगठित नशा तस्करी गिरोह पर जोरदार प्रहार किया है। थाना चोरहटा पुलिस ने अहमदाबाद से कोरियर के माध्यम से रीवा लाई जा रही भारी मात्रा में नशीली टैबलेट और कैप्सूल बरामद कर नशा माफिया के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
यह कार्रवाई पुलिस महानिरीक्षक जोन Rewa और पुलिस उपमहानिरीक्षक रीवा रेंज के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक रीवा के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन के नेतृत्व में अंजाम दी गई। पुलिस को दिनांक 19 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि अहमदाबाद से नशीली दवाइयां कोरियर के जरिए मंगाकर रीवा में खपाई जा रही हैं।
सूचना के आधार पर थाना चोरहटा पुलिस टीम ने करहिया नंबर-01 स्थित इमली चौराहा के पास घेराबंदी कर एक बोलेरो वाहन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन से कुल 26 हजार 5 नग नशीली टैबलेट और कैप्सूल बरामद किए गए। बरामद नशीली दवाइयों की अनुमानित कीमत 2 लाख 7 हजार 435 रुपये बताई जा रही है।
मौके से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पहला आरोपी सरजीत कुशवाहा उर्फ राजेश (35 वर्ष), निवासी ग्राम अमवा, हाल करहिया नंबर-01 थाना चोरहटा और दूसरा आरोपी मयंक कुशवाहा (28 वर्ष), निवासी ग्राम किटवरिया, हाल करहिया नंबर-01 थाना चोरहटा है। तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपये है, को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। इस तरह कुल जप्त मशरूका की कीमत 5 लाख 7 हजार 435 रुपये आंकी गई है।
