Sidhi news:भेष बदला, जिले बदले लेकिन बच न सके आरोपी,नवरात्र हिंसा में पुलिस की सटीक कार्रवाई, मंदिर के पुजारी और ‘छात्र’ बने दो आरोपी दबोचे गए
Sidhi news:सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरदी में 29 सितंबर 2025 को शारदेय नवरात्र की संध्या एक दर्दनाक हादसे और उसके बाद भड़की हिंसा के कारण लंबे समय तक चर्चा में रही। मां दुर्गा पंडाल में संध्या आरती की तैयारी चल रही थी, उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने राजकुमार नामक युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया कि पिकअप वाहन सिद्धिविनायक क्रेशर प्लांट से जुड़ा हुआ था।
युवक की मौत की खबर फैलते ही ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने क्रेशर प्लांट में आगजनी और जमकर तोड़फोड़ की, जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान का अनुमान है। हालात बेकाबू होते देख अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उग्र भीड़ ने पुलिस के साथ भी मारपीट शुरू कर दी। इस झड़प में रामायण मिश्रा नामक एक सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमिलिया में भर्ती कराया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर रीवा रेफर किया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बहरी, कमर्जी और चुरहट थानों से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
Sidhi news:पूरे घटनाक्रम के बाद अमिलिया थाना पुलिस ने 15 से 16 आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की 13 धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस के सामने सबसे बड़ी चुनौती आरोपियों की गिरफ्तारी थी, क्योंकि कई आरोपी फरार हो गए थे।
पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, मुखबिर तंत्र और लगातार दबिश के जरिए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। पहला आरोपी रामजी उर्फ पंडा पिता रामपाल पटेल, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम हरदी मूड़ा पहाड़, पुलिस से बचने के लिए भेष बदलकर शंकर जी के मंदिर में पुजारी बनकर रह रहा था। पुलिस को जैसे ही पुख्ता सूचना मिली, टीम ने सादे कपड़ों में मंदिर में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दूसरा आरोपी पुष्पराज पटेल पिता श्रीमान पटेल, उम्र 23 वर्ष, निवासी कड़ियार, गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने क्षेत्र से दूर सिंगरौली जिले के बैढ़न में एक दोस्त के यहां “पढ़ाई” के बहाने छिपा हुआ था। पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर वहां दबिश दी और उसे भी गिरफ्तार कर लिया।
दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई स्पष्ट संदेश है कि चाहे आरोपी भेष बदलें या जिला बदलकर छिपें, कानून से बच नहीं सकते। मामले में अन्य फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
