Singrauli में बड़ा सड़क हादसा: बरगवां थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ऑटो पलटा, 10–12 सवार घायल, मची अफरा-तफरी
Singrauli जिले के बरगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत गडेरिया गांव के पास सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बरगवां से बैढ़न की ओर जा रहा एक ऑटो अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे उसमें सवार 10 से 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटो में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी हुई थीं। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही के कारण ऑटो का संतुलन बिगड़ा और वह सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना इतनी अचानक हुई कि सवार लोगों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। कई यात्री ऑटो के नीचे दब गए, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया।
घटना की सूचना मिलते ही Singrauli जिले के बरगवां थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को ऑटो से बाहर निकलवाया और एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनका इलाज जारी है। कुछ घायलों को गंभीर चोटें आई हैं, हालांकि सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ऑटो को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि ऑटो में तय सीमा से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं, जिससे हादसे की आशंका बढ़ गई। पुलिस ने ऑटो चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच की जा रही है।
इस हादसे के बाद एक बार फिर यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग और लापरवाह ड्राइविंग का मुद्दा सामने आया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे वाहनों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल बरगवां पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
