Mpnews:पति-पत्नी के झगड़े ने थाम दी राजधानी की रफ्तार, सिंगरौली से दिल्ली तक अंधेरे की कड़ी, 3 घंटे ठप रही बिजली
Mpnews:मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया यह मामला सिर्फ एक घरेलू विवाद नहीं रहा, बल्कि इसका असर देश की राजधानी दिल्ली तक जा पहुंचा। पति-पत्नी के बीच हुए मामूली से झगड़े ने ऐसा विकराल रूप ले लिया कि दिल्ली की बिजली सप्लाई तक तीन घंटे के लिए बाधित करनी पड़ी। यह घटना प्रशासन, बिजली व्यवस्था और समाज—तीनों के लिए एक बड़ा सवाल छोड़ गई है।
घटना सिंगरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र की है। यहां एक महिला अपने पति से फोन पर हुए विवाद के बाद भावनात्मक रूप से इतना आहत हो गई कि उसने गांव के पास लगे करीब 200 फीट ऊंचे हाईटेंशन बिजली टावर पर चढ़ने का खतरनाक कदम उठा लिया। मामला इसलिए और गंभीर हो गया क्योंकि यह टावर एनटीपीसी की 36 हजार केवी की हाईटेंशन लाइन से जुड़ा हुआ था, जिससे दिल्ली की ओर बिजली सप्लाई जाती है।
Mpnews:बताया जा रहा है कि महिला का पति गुजरात में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है और वहीं रहता है। महिला दोपहर में झारा गांव मेले में पहुंची थी। नाव झूला झूलने के लिए उसने पति को फोन कर 250 रुपये भेजने की बात कही। लेकिन यह छोटी-सी मांग ही विवाद की वजह बन गई। पति ने नाराजगी जताते हुए बिना बताए मेले में आने पर सवाल उठाया और गुस्से में यहां तक कह दिया कि “अब दोबारा मेरे सामने मत आना।”
पति के इस जवाब से महिला मानसिक रूप से टूट गई। आक्रोश और बेबसी में उसने हाईटेंशन टावर पर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डाल दी। टावर पर महिला को चढ़ते देख मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एनटीपीसी प्रबंधन और प्रशासन को तत्काल बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो। इसके चलते दिल्ली की ओर जाने वाली बिजली करीब तीन घंटे तक बाधित रही और राजधानी में अघोषित अंधेरे जैसे हालात बन गए।
सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब तीन घंटे तक महिला को समझाने का सिलसिला चला। कड़ी मशक्कत और समझाइश के बाद आखिरकार महिला को सुरक्षित नीचे उतारा गया। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
