मैहर में murder या हादसा, 8 दिन से लापता किशोरी का जंगल में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
मैहर: ताला थाना क्षेत्र से लापता हुई किशोरी का शव पपरा पहाड़ के जंगल में मिलने के बाद मैहर अंचल में सनसनी फैल गई है. किशोरी के लापता होने के बाद शव मिलने से मामला गरमा गया है. murder पर सवाल खड़े हो रहे हैं, जिनके जवाब अब जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे. स्थानीय निवासी रामखलेश यादव ने बताया, “किशोरी 17 जनवरी को रोज की तरह भैंस चराने के लिए जंगल की ओर निकली थी, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी.
गुमशुदगी दर्ज कर तलाश में जुटी थी पुलिस
घटना की सूचना पर ताला थाना पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की खोजबीन में जुट गई थी. पुलिस टीमें लगातार कई दिनों तक पहाड़ी और घने जंगल क्षेत्र में किशोरी की तलाश करती रहीं लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं मिल रहा था. लड़की के यूं गायब हो जाने से पुलिस के सामने कई सवाल खड़े हो गए थे. लेकिन पुलिस ने हार नहीं मानी और लगातार उसकी तलाश जारी रखी. अंतत: रविवार को पुलिस के हाथ सफलता लगी.
पपरा पहाड़ में मिला शव, फैली सनसनी
पपरा पहाड़ के जंगल क्षेत्र में दुर्गंध आने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां से किशोरी का शव बरामद किया गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है, जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि किशोरी की मौत लापता होने के कुछ ही समय बाद हो गई थी. फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच मौत के सबूत जुटा रही है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके. वहीं पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ताला पुलिस थाना प्रभारी महेंद्र मिश्रा ने बताया, “अभी किसी भी निष्कर्ष पर पुलिस नहीं पहुंची है. अधिकारियों का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. चाहे वह दुर्घटना हो, जंगली जानवरों का मामला हो या कोई murder हो. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा और आगे की कार्रवाई तय होगी.”
परिजनों में कोहराम, गांव में शोक
किशोरी का शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग जल्द से जल्द सच्चाई सामने लाने की मांग कर रहे हैं. वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है, लोग जंगल से सटे इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
