Sidhi news:सरखना पत्थर खदान में मिला लापता युवक का शव, प्रेम प्रसंग की आशंका ने बढ़ाई सनसनी
सीधी।
Sidhi news:सीधी जिले के बहरी थाना अंतर्गत एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्राम पंचायत कुंझुन कला के ग्राम कुकराव निवासी विकास विश्वकर्मा (उम्र लगभग 22 वर्ष) जो बीते करीब 8 दिनों से लापता चल रहे थे, उनका शव आज शाम लगभग 4 बजे सरखना पत्थर खदान में पानी के किनारे बरामद किया गया। जैसे ही यह खबर क्षेत्र में फैली, मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई और शोक का माहौल छा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विकास विश्वकर्मा के परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। बहरी थाना पुलिस में गुमशुदगी की सूचना भी दर्ज कराई गई थी। आज शाम कुछ ग्रामीणों ने सरखना पत्थर खदान के पास पानी के किनारे एक शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही बहरी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पहचान की कार्रवाई की, जिसमें शव की पहचान विकास विश्वकर्मा के रूप में की गई।
पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए पंचनामा तैयार किया और शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
Sidhi news:सूत्रों की मानें तो यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन प्रेम संबंधों में उत्पन्न तनाव या विवाद को भी जांच के दायरे में रखा गया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि यह आत्महत्या है, दुर्घटना या किसी साजिश का परिणाम।
घटना के बाद से मृतक के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और यदि किसी की लापरवाही या संलिप्तता है तो उसे सजा मिल सके।
