Rewa news:चांदी गांव में नव विवाहिता का फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिला शव, परिजनों ने हत्या एवं दहेज प्रताड़ना का लगाए आरोप
Rewa news: मामला जिले के जवा थानां क्षेत्र अंतर्गत चांदी गांव से सामने आया है जहा पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता हुआ एक नव विवाहिता का शव 25 जनवरी 2026 को मिला। जिसकी जानकारी लगते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।सूचना पर जवा पुलिस ने घटना स्थल पर पहुचकर शव का पंचनामा कर मृतिका नव विवाहिता के परिजनों को सूचना दी गई, परिजनों ने ससुराल पक्ष के लोगो पर हत्या करने एवं दहेज मांगने का आरोप लगाए है।
परिजनों के मांग पर जवा पुलिस ने पीएम हेतु शव को संजय गांधी अस्पताल रीवा भेजा गया जहा से पीएम उपरांत शब परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। और मर्ग कायम कर जवा पुलिस जांच में जुट गई है।
बताया जाता है कि पनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बहुती निवासी राजकुमार सोनकर ने अपनी बेटी कोमल सोनकर का विवाह 4 वर्ष पूर्व जवा थाना क्षेत्र के चांदी गांव में बालेन्द्र सोनकर पिता चंद्रभान सोनकर के साथ की थी कुछ दिनों बाद पति बालेन्द्र सोनकर आजीविका के लिए बाहर चला गया था इसी बीच घर वाले कोमल को दहेज के लिए परेशान करने लगे। जिसकी बीती रात्रि 25 जनवरी 2026 को संदिग्ध परिस्थितियों में नव विवाहिता कोमल का फांसी के फंदे से लटकता शव मिला।
