प्रदेश पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल,तीन एसडीओपी अधिकारियों के transfer, चुरहट–बैढन–बेरछा में बदली कमान
मध्यप्रदेश शासन ने राज्य पुलिस सेवा के उप पुलिस अधीक्षक (एसडीओपी) संवर्ग में एक अहम प्रशासनिक बदलाव करते हुए तीन अधिकारियों के तबादले और पदस्थापना आदेश जारी किए हैं। यह आदेश गृह विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है, जो आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा। transfer का उद्देश्य प्रशासनिक संतुलन, कानून-व्यवस्था की मजबूती और कार्यकुशलता को और बेहतर बनाना बताया जा रहा है।
जारी आदेश के अनुसार, डीडी-18 बैच के अधिकारी रवि प्रकाश कौल को शाजापुर जिले के बेरछा से हटाकर सीधी जिले के चुरहट एसडीओपी के पद पर पदस्थ किया गया है। चुरहट क्षेत्र में हाल के समय में कानून-व्यवस्था से जुड़े मामलों को देखते हुए यह पदस्थापना महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
transfer वहीं उमेश प्रजापति, जो वर्तमान में रीवा जिले के सिरमौर एसडीओपी के रूप में पदस्थ थे, उनके स्थानांतरण आदेश में संशोधन किया गया है। शासनादेश दिनांक 06 जनवरी 2026 में उन्हें चुरहट भेजा गया था, लेकिन अब उस आदेश को संशोधित करते हुए उन्हें सिंगरौली जिले के बैढन एसडीओपी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बैढन जैसे औद्योगिक और संवेदनशील क्षेत्र में अनुभवी अधिकारी की तैनाती को रणनीतिक कदम माना जा रहा है।
इसी क्रम में नागेन्द्र प्रताप सिंह चौहान (निरीक्षक-23), जो वर्तमान में उमरिया जिले में कार्यवाहक एसडीओपी के रूप में कार्यरत थे, उनके भी तबादले में संशोधन किया गया है। पहले उन्हें बैढन भेजा गया था, लेकिन अब संशोधित आदेश के तहत उन्हें शाजापुर जिले के बेरछा एसडीओपी के पद पर पदस्थ किया गया है।
यह आदेश मध्यप्रदेश के राज्यपाल के नाम से जारी किया गया है और गृह विभाग के अवर सचिव अन्नू भलीवो द्वारा हस्ताक्षरित है। प्रशासनिक हलकों में इन तबादलों को आगामी समय में जिलों की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिंग को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।
