Sidhi accident:तेज़ रफ्तार बनी हादसे की वजह, 30 फीट गहरी नहर में गिरी बाइक,बाल-बाल बचे दो युवक
Sidhi accident:सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रायखोर में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां तेज रफ्तार से जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर करीब 30 फीट गहरी सीधी नहर में जा गिरी। बाइक पर दो युवक सवार थे, जो भितरी से रामपुर नैकिन की ओर सामान लेने जा रहे थे। गनीमत रही कि बाइक सीधे पानी में गिरी, जिससे दोनों युवकों की जान बच गई और उन्हें गंभीर चोटें नहीं आईं।
प्रत्यक्षदर्शी शिवेंद्र शुक्ला ने बताया कि वे घटना के समय मौके पर ही खड़े थे। तभी अचानक तेज गति से एक बाइक आई, जिस पर दो लोग सवार थे। बाइक का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे नहर में जा गिरी। नहर की गहराई करीब 30 फीट है, जिसे देखकर आसपास मौजूद लोगों की सांसें थम गईं। हालांकि पानी होने की वजह से गिरने का असर कम हुआ और दोनों युवक सुरक्षित रहे।
हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों युवकों को नहर से बाहर निकाला। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से बाइक को भी नहर से बाहर निकाला गया। हादसे में एक युवक की पहचान सत्येंद्र यादव के रूप में हुई है, जबकि दूसरे युवक ने अपना नाम नहीं बताया और उसकी पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है।
रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि प्रारंभिक रूप से थाने को कोई सूचना नहीं दी गई थी। बाद में जानकारी मिली कि दो युवक बाइक सहित नहर में गिर गए थे। इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और न ही किसी को गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार के कारण बाइक सीधे पानी में गिरी, जिससे गिरने का झटका कम हो गया। यदि यही हादसा किसी सूखे और कठोर स्थान पर होता, तो दोनों युवकों की जान भी जा सकती थी।
Sidhi accident:यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने में मदद की। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन न चलाएं, क्योंकि थोड़ी सी चूक जानलेवा साबित हो सकती है।
