Sidhi news:सोन नदी से छलांग लगाने वाली महिला की जान बची, बोली—“मैं जीना नहीं चाहती थी”, पारिवारिक त्रासदी और उपेक्षा ने तोड़ा हौसला
Sidhi news:सीधी जिले के कोलदह घाट पर गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब एक महिला ने सोन नदी के ऊपर बने पुल से छलांग लगा दी। महिला के नदी में कूदते ही मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बिना देर किए साहस का परिचय दिया और महिला को पानी से खींचकर बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घायल महिला को तत्काल जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार महिला को कमर और पैर में चोटें आई हैं, हालांकि उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है और वह चिकित्सकीय निगरानी में है। महिला ने चिकित्सकों और पुलिस को दिए अपने बयान में बेहद मार्मिक आपबीती साझा की। उसने बताया कि उसके पिता का निधन पांच साल पहले हो चुका है, जबकि उसकी मां की मृत्यु तब हो गई थी जब वह मात्र दस साल की थी। बचपन से ही माता-पिता का साया उठ जाने के बाद उसकी जिंदगी संघर्षों से भरी रही।
Sidhi news:महिला ने बताया कि शादी के बाद भी उसके जीवन में सुख नहीं आया। आरोप है कि पति ने उसे घर से निकाल दिया और छोड़ दिया, जिसके बाद वह पूरी तरह अकेली पड़ गई। आर्थिक, सामाजिक और मानसिक दबावों से टूट चुकी महिला ने कहा, “मैं जीना नहीं चाहती थी, इसलिए मैंने छलांग लगा दी।” महिला की यह बात सुनकर मौजूद पुलिसकर्मी और अस्पताल स्टाफ भी भावुक हो गए।
पूरे मामले को लेकर अस्पताल चौकी प्रभारी देवराज सिंह ने बताया कि महिला ने फिलहाल अपना नाम और पहचान बताने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि महिला को चोटें आई हैं, लेकिन समय रहते लोगों की मदद और पुलिस की तत्परता से उसकी जान बचा ली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और महिला के परिजनों व पृष्ठभूमि से जुड़ी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
