कुसमी में खण्ड स्तरीय आनंद उत्सव प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के जनपद पंचायत कुसमी के मुख्यालय कुसमी में पंचायतों का खेल उत्सव (ग्रामीण खेल प्रतियोगिताएं) स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने, भाईचारे को बढ़ावा देने और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया हैं। जहां कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच चेतना सिंह उपसरपंच विमल जायसवाल,सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा सचिव विपिन सिंह रामभद्र शुक्ला गुरू नानक गुप्ता,सोनू गुप्ता सहित चार पंचायतों के ग्रामीण उपस्थित रहे।
कई शासकीय अशासकीय विद्यालयों के छात्र प्रतियोगिता में शामिल रहे
इस आयोजन में खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, और पारंपरिक खेलों के साथ दौड़ व शैला कर्मा तम्बूरा जैसी प्रतियोगिताओं का समावेश किया गया जो ग्रामीण युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण मंच रहा।
खेल प्रतियोगिता में भाग लेने बाले सभी को पुरूष्कृत किया गया
मुख्य विशेषताएं:
सीईओ ज्ञानेन्द्र मिश्रा ने जानकारी देकर बताया कि इस कार्यक्रम का
उद्देश्य है कि ग्रामीण युवाओं में खेल संस्कृति को बढ़ावा देना, शारीरिक फिटनेस, सामाजिक जुड़ाव और स्थानीय प्रतिभाओं को पहचानना है।
