Umaria News: भारी बारिश के चलते उमरिया जिले में स्कूलों में अवकाश घोषित, 7 और 8 जुलाई को बंद रहेंगे सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। जिला प्रशासन ने आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए जिले में रेड अलर्ट घोषित कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से नदियों और नालों का जलस्तर खतरे के निशान के ऊपर पहुंच चुका है, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से कई अहम निर्णय लिए गए हैं।
इसी क्रम में कलेक्टर (शिक्षा) कार्यालय, जिला उमरिया द्वारा आदेश जारी करते हुए बताया गया है कि भारी वर्षा और जलभराव के चलते विद्यार्थियों को आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों और उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय मान्यता प्राप्त विद्यालयों (सीबीएसई/आईसीएसई/नवोदय सहित) में दिनांक 07 एवं 08 जुलाई 2025 को अवकाश घोषित किया गया है।
जारी आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस दौरान शिक्षकों एवं कर्मचारियों को नियमित समय पर विद्यालय में उपस्थित रहना होगा, ताकि आगामी शैक्षणिक कार्यों की योजना बनाई जा सके और शैक्षणिक नुकसान की भरपाई की दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा सकें।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधन को इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।