---Advertisement---

Bandhavgarh: जंगल में गुमसुम तरीके से बैठा था बीमार तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Bandhavgarh: जंगल में गुमसुम तरीके से बैठा था बीमार तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Bandhavgarh:  जिस प्रकार इंसान बीमार होते हैं उसी प्रकार जंगल के जानवर भी बीमार होते हैं और उन्हें जब बीमारी घेरती है तो उनका बच पाना लगभग नामुमकिन होता है। लेकिन वन विभाग की टीम की सक्रियता की वजह से जंगली जानवरों की जान बच जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जहां तेंदुआ बीमार था जहां जंगल में वह हिल नहीं पा रहा था। उसे ग्रामीणों ने देखा लेकिन फिर भी वह उठा नहीं जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम ने कार्यवाही की है और उसका सफल रेस्क्यू कर लिया है।

यह था पूरा मामला

Bandhavgarh: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और कटनी जिले की सीमा पर स्थित विजय राघवगढ़ क्षेत्र में शुक्रवार को एक बीमार तेंदुए को रेस्क्यू किया गया है। जहाँ वन विभाग को कांटी गांव के पास पुरैनी बीट के जंगल में आर एफ 57 में एक तेंदुए के जंगल में बैठे होने की सूचना मिली।

Bandhavgarh: वही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पाया कि तेंदुआ हलचल तो कर रहा था, लेकिन खड़ा नहीं हो पा रहा था। जहा इसके बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की विशेष टीम को बुलाया गया। दोनों टीमों ने मिलकर तेंदुए का सफल रेस्क्यू किया गया है।

Bandhavgarh: इस पूरे मामले मे उपवन मंडल अधिकारी सुरेश बारोले के अनुसार, बीमार तेंदुए को तत्काल इलाज के लिए मुकुंदपुर भेज दिया गया है। वन्यजीव विशेषज्ञों की टीम वहां तेंदुए के स्वास्थ्य की जांच कर इलाज करेगी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment