Sidhi news: सीधी जिले में सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है जहां सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चमराढोल के समीप एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक चालक को टक्कर मार दी टक्कर की वजह से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटनास्थल पर पहुंची हंड्रेड डायल पुलिस
Sidhi news: घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर हंड्रेड ट्रायल पुलिस पहुंच गई और दूसरे गंभीर व्यक्ति को हंड्रेड डायल की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल सीधी के लिए रेफर कर दिया गया।
Sidhi news: वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक व्यवहारी की तरफ से मझौली जा रहा था तो वहीं हाईवे मझौली की तरफ से व्यवहारी की तरफ जा रहा था तभी चमराढोल के समीप टक्कर होगी टक्कर की वजह से बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं घायल युवक का नाम और पता भी नहीं चल पाया है। घटना बुधवार की शाम करीब 7:00 बजे की बताई जा रही है।