---Advertisement---

Crime News: नल योजना की सामग्री चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Crime News: नल योजना की सामग्री चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार

उमरिया तपस गुप्ता 

Crime News: उमरिया पुलिस की पाली थाना टीम ने नल योजना की सामग्री चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्यवाही में चोरी गया सामान भी बरामद किया गया है।

घटना का विवरण:

Crime News: दिनांक 22 मार्च 2025 को फरियादी कामता प्रसाद मिश्रा, निवासी एमपीईबी कॉलोनी मंगठार, ने थाना पाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके गोदाम में नल योजना के तहत रखी गई सामग्री, जिसमें फाल्कन समर्सिबल पंप एवं मोटर (02 नग) शामिल थे, को अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर चोरी कर लिया गया है। शिकायत के आधार पर थाना पाली में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 145/25, धारा 331(4), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

पुलिस की त्वरित कार्यवाही:

Crime News: प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेहियों एवं आदतन अपराधियों से पूछताछ की तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। पूछताछ के दौरान संदेही अंकित साहू से गहन जांच की गई, जिसमें उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने गोदाम में रखे फाल्कन कंपनी के दो समर्सिबल पंप चुराकर अपने दोस्त संदीप असाटी के घर में छिपा दिए थे। दोनों आरोपी चोरी किए गए सामान को अन्यत्र स्थान पर छिपाने या बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

1. अंकित साहू (32 वर्ष), पिता स्वर्गीय श्री कंछेदी लाल साहू, निवासी वार्ड नंबर 10, झिरिया मोहल्ला, पाली।

2. संदीप असाटी, निवासी पाली प्रोजेक्ट।

सराहनीय भूमिका:

Crime News: इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी पाली निरीक्षक मदनलाल मरावी, सहायक उप निरीक्षक ताराचंद बघेल, प्रधान आरक्षक कमलेश अहिरवार, आरक्षक धर्मेंद्र मिश्रा तथा सायबर सेल के संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment