Crime: मुन्नी के बाद अब गुड़िया ने संभाला उसका कारोबार,चेहरा बदला पर काम वही
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime: उमरिया जिले की आध्यात्मिक नगरी पाली में अब फिर से एक कारोबार की चर्चा फिर शुरू हो गई है। हालांकि यह कहना गलत नही होगा कि यह कारोबार में चेहरा तो बदल गया है पर काम वही किया जा रहा है। पाली में गांजे बेचने का कार्य मुन्नी किया करती थी जो बड़े लेवल पर होता था लेकिन वह अब नहीं है उसे जिला बदर का आरोपी घोषित कर दिया गया है। उसे उमरिया जिले से बाहर कर दिया गया लेकिन उसके कारोबार को उसकी बहन ने संभाल लिया।
बहन ने संभाला कारोबार
Crime: 1 साल के लिए मुन्नी को जिले से बाहर कर दिया गया है लेकिन उसके कार्य को आगे बढ़ाने के लिए उसकी बहन ने बीड़ा उठाया है। हालांकि बहन भी उससे कम नहीं है बहन भी एक बार गांजे बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है। जहां मुन्नी की बहन गुड़िया अब मैदान में पूरी तरह से उतर चुकी है और अपने कारोबार में शामिल हों चुकी है और बड़े ही निर्भीकता के साथ वह पुलिस की आंखों में आंखें डालकर कार्य कर रही है।
थाना से कुछ ही दूरी पर संचालित है यह खेल
Crime: उमरिया जिले के पाली थाना के कुछ ही दूरी पर बेधड़क गांजे का खेल चल रहा है और किसी को इस बात की फिक्र नहीं है क्योंकि यहां तो सब अपने आप में मस्त है। ऐसे में अब फिर से पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं क्यों कि एक को यहां से हटा तो दिया जाता है लेकिन दूसरे को इसकी कमान सौंप दी जाती है और यह खेल इस तरह से चल रहा है अब देखने वाली बात यह है कि क्या बहन पर भी लगाम लगाई जा सकेगी या इसी प्रकार से आगे खेल चलता रहेगा।