Ajab gajab mp:जिले के किकरझर प्राथमिक शाला बंजर टोला स्कूल में छत के नीचे छाता लगाने को मजबूर
वर्षो से जर्जर भवन में लग रहा स्कूल,अनेक शिकायत के बाद भी नही बना स्कूल भवन,बच्चो को बना रहता डर।
Ajab gajab mp:डिंडौरी जिले के समनापुर ब्लाक में किकरझर के प्राथमिक शाला बजरटोला में जर्जर स्कूल भवन में छत के नीचे छाता लगा कर बच्चे पढ़ने को मजबूर है,प्राथमिक शाला बंजर टोला में वर्षो से जर्जर है स्कूल भवन की मांग को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच,सहित शिक्षकों ने अनेक बार उच्च अधिकारियों को अवगत करवा गया है।
Ajab gajab mp: इसके बाद भी न स्कूल भवन की मरम्मत हुई और न ही नया स्कूल भवन बना, मजबूरन बच्चो को पढ़ने के लिए जर्जर भवन में आकर पढ़ाई करना पड़ रहा है,वारिश के दिनों में छत से पानी टपकने के कारण स्कूल भवन में खुद को बचने के लिए छाता लगाना पड़ता है।
साथ स्कूल में पानी भरने के कारण बच्चों के तबियत भी खराब हो जाती है,वही जब बच्चे वारिस के समय स्कूल भवन में बैठते है तो डर बना रहता है,वही जर्जर भवन को लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी कह रहे है जर्जर स्कूल भवन के लिए अस्थाई व्यवस्था बनाई जाने की बात कह रहे है।
जिले का यह कोई पहला स्कूल नही है जिले के ग्रमीणों इलाको में ऐसे अनेक स्कूल भवन है जो बारिस में पानी टपक रहा है और स्कूल लग रहे है,लेकिन जिले के जिम्मेदार अधिकारियों को जर्जर स्कूलों की कोई चिंता नही है,जिसके कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घट सकती है।
इसे भी पढ़े :-Sadak hadsa:घर में आए नन्हे मेहमान को देखने गए पर हुई 4 की मौत
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb