Ajab gajab mp : छतरपुर जिला अस्पताल मे अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां डाँक्टरों की टीम ने मरीज के अंदर घुसी लोकी आपरेशन करके निकालकर मरीज की जान बचाई। जिला अस्पताल मे खजुराहो से एक मरीज गंभीर हालत मे आया था उसके पेट मे दर्द था।
Ajab gajab mp : जब डाँक्टरों की टीम ने उसकी जांच की तो पता चला कि उसके मल द्वार के अंदर पूरी लोकी घुसी है। जिसकी वजह से उसके अंदर की नसे फट गई है। डाँक्टरों ने उसका आपरेशन किया और मरीज के अंदर से उसके लोकी निकालकर उसकी जान बचाई।
डाँक्टर का कहना है कि मरीज केस स्टडी नही बता रहा है किस तरह उसके अंदर लोकी घुस गई। हो सकता मानसिक रोगी इस तरह की हरकत करते है। लेकिन फिर भी डाँक्टर यह पता लगाने की कोशिश मे हैकि मरीज ने अंदर पूरी लोकी कैसे घुस गई।
डाँ. नंदकिशोर जाटव -चिकित्सक
इसे भी पढ़े :-man-eating tigress:सीधी से हटाई जाएगी आदमखोर बाघिन
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb