---Advertisement---

Umaria News: अजाक्स संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, रखी आरक्षित वर्ग की मांगें

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: अजाक्स संघ ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन, रखी आरक्षित वर्ग की मांगें

उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिकारी-कर्मचारी संघ (अजाक्स) ने आरक्षित वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हो रहे भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। संघ ने मांग की कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के खिलाफ हो रहे अन्याय को रोका जाए और उनकी न्यायोचित मांगों पर शीघ्र निर्णय लिया जाए।

आरक्षित वर्ग के साथ भेदभाव का आरोप

ज्ञापन में कहा गया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशासनिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है। संघ का आरोप है कि इनके खिलाफ निराधार और झूठी शिकायतें कर मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके अलावा, विभिन्न विभागों में षड्यंत्रपूर्वक आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

संघ की प्रमुख मांगे

1. नवीन पदोन्नति नियम लागू हो – सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुरूप नए पदोन्नति नियमों को शीघ्र लागू किया जाए।

2. बैकलॉग पदों की पूर्ति – अनुसूचित जाति, जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के रिक्त बैकलॉग पदों पर शीघ्र भर्ती की जाए।

3. आउटसोर्सिंग में आरक्षण लागू हो – ठेका पद्धति में आरक्षण अधिनियम 1994 के तहत आरक्षण का पालन सुनिश्चित किया जाए।

4. वरिष्ठता का सम्मान हो – आरक्षित वर्ग के वरिष्ठ अधिकारियों को उनके पद के अनुसार जिम्मेदारी दी जाए।

5. छात्रवृत्ति समय पर वितरित हो – अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति समय पर दी जाए।

6. पुरानी पेंशन योजना लागू हो – मध्यप्रदेश के लोकसेवकों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए।

7. आदिवासी इलाकों में सड़क निर्माण – पाली विकासखंड के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में सड़क निर्माण शीघ्र पूरा किया जाए।

8. भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई – पाली विकासखंड में 2.60 करोड़ रुपये की शासकीय राशि की कथित हेराफेरी की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

संघ ने दी आंदोलन की चेतावनी

संघ ने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बावजूद सरकार उनकी मांगों को अनदेखा कर रही है। यदि शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो संघ को आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान अजाक्स संघ के जिलाध्यक्ष प्रीतम कोल, जिला महासचिव रामनरेश प्रजापति, ब्लॉक अध्यक्ष विनय कुमार, छात्र संघ (SC/ST) जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र प्रजापति, ओमप्रकाश सिंह, उमेश सिंह मार्को, संतोष मानिकपुरी, कृष्ण कुमार पाटकर, कमलेश सिंह और दुर्गेश कोल उपस्थित रहे।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment