Indian history:भारत के माउंट आबू का 125 साल पहले की शानदार फोटो
Indian history : भारत देश का एक शानदार शहर है माउंट आबू, जहां शानदार दृश्य आपको नजर आता है भारत देश का एक ऐसा राज्य है, जहां आपको गर्मी और ठंडी दोनों का एहसास हो जाएगा। गर्मी का मौसम हो या ठंडी का मौसम हो राजस्थान में हमेशा गर्मी पड़ा करती है हालांकि रात के समय ठंड आसमान छूती है.
लेकिन राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र अंतर्गत सिरोही जिले में एक स्थान पड़ता है जिसका नाम माउंट आबू है यह पर्यटन का एक बड़ा और व्यापक केंद्र है। जहां माउंट आबू में हमेशा ही खुशनुमा मौसम रहता है और यहां दूर-दूर से सैलानी देखने के लिए आते हैं।
Indian history : यहां का नजारा इतना शानदार है कि आपको इस तरह की वादियां पूरे भारत में कहीं देखने को नहीं मिलेंगे. यहां के बने होटल पहाड़ियों की वादियां,पहाड़ी के ऊपर बने वाटरफॉल लोगों को काफी खुश कर जाते हैं। इस प्रकार का दृश्य आपने सिर्फ पिक्चर और टीवी के सीरियल में देखा होगा लेकिन आपको यह जाने के बाद वह नजारा जीवंत पर नजर आएगा।
राजस्थान के क्षेत्र का यह नजारा आज बेहद शानदार दिखाई देता है लेकिन बात करें उसे कल की तो कल यह एक साधारण सा यह गांव हुआ करता था। जिसकी फोटो लगभग 125 साल पुरानी वायरल हो रही है जहां साधारण सा एक गांव दिखाई दे रहा है।
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि माउंट आबू जैसा आज है वैसा बिलकुल भी नहीं था। साधारण सा एक गांव जहां बैलगाड़ी का साधन मौजूद था। लोग यहां पारंपरिक खेती करते थे और व्यापारिक दृष्टि से यह काफी पिछला हुआ करता था।
इस फोटो में आपको यह गांव दिखाई देगा जो माउंट आबू का है हालांकि यह सन 1903 ईस्वी में खींचा गया था जो अंग्रेजों के द्वारा फोटोग्राफर भारत भ्रमण करने के लिए आए थे उन्हें ने खींचकर इसे आज वायरल कर दिया है। हालांकि इस फोटो को देखकर ही आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं।