attack with blend: दरिंदगी की हद हुई पार,महिला के गले में ब्लेड से वार
सड़क किनारे खून से लथपथ बेहोशी की हालत में मिली महिला
attack with blend: डिंडोरी जिले में उसे वक्त अफरा तफरी माहौल हो गया जब एक महिला के गले से खून निकलने लगा। जहां महिला के गले में किसी ब्लेड से हमला कर दिया था जिसकी वजह से महिला का गला बुरी तरह से कट गया जहां खून ज्यादा बह जाने की वजह से वह बेहोशी की हालत में वही पड़ी हुई मिली।
गर्दन में ब्लेड से हमला कर फरार हुए आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार महिला की गर्दन में ब्लड से हमला किया गया जिसके बाद वह आरोपी फरार भी हो गया हालांकि यह स्पष्ट रूप से ज्ञात नहीं हो पाया है कि किसी व्यक्ति के द्वारा उनकी गर्दन पर हमला किया गया है। जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गई।
पति और उनके साथियों पर जानलेवा हमला करने के आरोप
जहां महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पति और पति के कुछ साथियों ने मिलकर यह जानलेवा हमला किया है उसने ही गले में ब्लड मारकर उन्हें घायल कर दिया है।
कटनी जिले के विलायतकला गांव की रहने वाली है महिला
attack with blend: महिला जानकारी देते हुए बताया है कि डिंडोरी में मेरी ससुराल है मेरा मायका कटनी जिले की विलायत कला गांव मे है। मै अपनी बच्ची के साथ ससुराल में आई थी। तभी पति से अनबन हो गई, जिसकी वजह से पति ने यह कदम उठाया है।
महिला के साथ मासूम बच्ची भी है मौजूद… स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी घटना की जानकारी…
पुलिस ने महिला को अस्पताल में कराया भर्ती…
शहपुरा थाना क्षेत्र के उमरिया रोड में कछारी गांव की घटना…
शहपुरा पुलिस मामले की जांच में जुटी है, जहा इस पूरे मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।
इसे भी पढ़े :-MP’s inspection:बीजेपी सांसद ने माना,नहीं है अस्पताल में कोई व्यवस्था
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb