5G Network: सावधान!सावधान!सावधान! यह मैसेज आ जाए तो हो जाए सावधान
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
5G Network: मध्य प्रदेश में इन दोनों एक मैसेज खूब वायरल हो रहा है जहां पर वह जिओ कंपनी का मैसेज बताया जा रहा है लेकिन जिओ कंपनी से उसका दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। इस मैसेज के जरिए आप भी आसानी से जालसाजों के झांसी में आ सकते हैं इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहें। इस मैसेज की माध्यम से आपका मोबाइल भी हैक हो सकता है आपकी सारी गोपनीय चीज भी दूसरे के फोन में ट्रांसफर हो सकती हैं इसीलिए इस मैसेज को खोलने से पहले दो बार जरूर सोचें।
5G Network : वहीं कुछ लोगों ने इसका एक कंटेंट बनाकर व्हाट्सएप में भी शेयर कर दिया है जिसके बाद लोगों से यह अपील की जारी है कि लोग इस मैसेज को बिल्कुल भी ना खोलें। तो आईए देखते हैं कि आखिर क्या मैसेज शेयर किया जा रहा है।
आवश्यक सूचना
5G Network : पुलिस ने सुचना जारी करते हुए बताया है कि वर्तमान में जिओ सॉफ्टवेयर अपडेट एक एपीके फाइल व्हाट्सएप पर शेयर हो रही है इसमें जिओ सिम 5G अपडेट के लिए बताया जा रहा है जो फर्जी है।
कृपया जिओ सॉफ्टवेयर अपडेट एपीके फाइल यदि किसी ग्रुप या व्हाट्सएप के माध्यम से आती है तो उसे शेयर ना करें और ना ही इंस्टॉल करें वह एकदम फर्जी है उससे आपका मोबाइल हैक हो जाएगा।
#jiosoftwareupdate.आपको
5G Network : ऐसे में आप भी सावधान हो जाएं और इस प्रकार के मैसेज को जरूर इग्नोर करें और खासकर इस लिंक पर क्लिक न करें। जानबूझकर ऐसे में एक व्यक्ति अपने आप को जोखिम में झोंक सकता है।
No Comment! Be the first one.