पर्यटकों को रिझाने के लिए अब गाइडो को किया जा रहा तैयार, दी जा रही उन्हें ट्रेनिंग
उमरिया तपस गुप्ता 799276090
Bandhavgarh National Park : उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 187 गाइडो की ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। जहां बाधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाहर से आने वाले पर्यटकों को रिझाने के लिए यह ट्रेनिंग आयोजित की गई। दूर-दूर से आने वाले लोग बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र के बारे में नहीं जानते हैं। इसके लिए गाइडों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जा रहा है।
Bandhavgarh National Park : गाइडों को ट्रेनिंग इसलिए दी जाती है ताकि गाइड अपने कार्य में निपुण हो सके और आने वाले पर्यटकों को वह सारी चीज दिखा सके और उसके बारे में बता सके जो वह देखने आए हैं ताकि उनके मन में उत्साह भर सके और वह दोबारा फिर से यहां आने का सोचें।
Bandhavgarh National Park : दरअसल ट्रेनिंग के लिए पुणे से विशेषज्ञ बुलाए गए हैं जहां श्री अनिल जी खरे की जो पिछले 24 वर्ष से महाराष्ट्र और एमपी में गाइड को प्रशिक्षण दे रहे हैं उन्हें इस बार फिर से एमपी में प्रशिक्षण की कमान दी गई है। यह पूरा प्रशिक्षण दो बैच में आयोजित किया जाएगा जिसमें 94 पहले बैच में गाइड शामिल होंगे तो दूसरे बैच में 93 गाइड शामिल होने वाले हैं।
Bandhavgarh National Park : इस ट्रेनिंग का आयोजन दो-दो दिन के ट्रेनिंग सेशन में आयोजित किया गया है। इसमें फील्ड विजिट और नेचर गेम्स के साथ योगा क्लासेस भी शामिल हुए हैं। इसके लिए उनकी तीन सस्ती टीम बनाई गई है जिसमें एक अंतरराष्ट्रीय योग शिक्षक को भी शामिल किया गया है।