Bandhavgarh : सिद्धा बाबा ने किया अपने शिकार पर हमला लाइव वीडियो हुआ वायरल
उमरिया जिले गुप्ता (7999276090)
Bandhavgarh : उमरिया जिले का बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व इस समय पर फिर से पर्यटकों से गुलजार हो गया है। यहां लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है और लोग जिस उद्देश्य से यहां आते हैं वह पूरा हो रहा है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या बढ़ रही है उसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं देश के कोने-कोने से पर्यटक के यहां बाघ और बाघ से जुड़ी हुई चीजों को देखने के लिए नजर गड़ाए रहते हैं.
Bandhavgarh : जहां बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। जहां पर सिद्धा बाबा अपने शिकार पर झपट्टा मारते हुए देखे जा रहे हैं जहां पर उन्होंने जंगली सूअर का शिकार किया है। जिस पर्यटक ने यह देखा वह दंग रह गया बाघ को अपने आंखों के सामने शिकार बनाते हुए शायद ही पर्यटकों ने पहले कभी देखा होगा। जहां यह वीडियो तेजी से अब सुर्खियां बटोर रहा है लोग इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर कर रहे हैं और उसे लाखों में लाइक और व्यू मिल चुके हैं।
https://x.com/tapasgupta1995/status/1843620507767177313?t=XSsb8wdpZs7qD39fXwBozA&s=19
Bandhavgarh : हालांकि यह वीडियो कब का है इस बात की जानकारी नहीं हुई है। लेकिन यह वीडियो ज्यादा पुराना नहीं है लगभग दो से तीन दिन का बताया गया है जहां आया है ताला जोन का वीडियो बताया गया है।
Bandhavgarh : पर्यटकों ने बताया कि पहले बाघ झाड़ियो में छुपा बैठा होता है जैसे ही जंगली सूअर उसके रास्ते पर और उसकी टेरिटरी में आता है तत्काल वह बाघ उस पर झपट्टा मार देता है और उसे एक ही बार में बेहोश कर देता है। इसके बाद बाघ के पंजे और जबड़े से जंगली सूअर निकल नहीं पाता है और दम तोड़ देता है।