पर्यटको के लिए आई बड़ी खुसखबरी एक अक्टूबर से टाईगरों को देख सकेंगे पर्यटक
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Bandhavgarh Tiger Reserve: मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का दर्जा दिया गया है, जहां उसमें उमरिया जिले की बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की अहम भूमिका है। जहा विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टूरिज्म का 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहा है। बांधवगढ टाईगर रिजर्व पार्क में चार माह बाद पुनः 1 अक्टूबर को पर्यटन प्रारंभ होगा। पर्यटन प्रारंभ होने के पूर्व पर्यटको को सफारी कराने वाले गाइड टूरिस्ट को बेहतर तरीके से वन्यजीव एवं यहाँ की जैव विविधता के बारे में प्रशिक्षण एक्सपर्ट बुलाकर दिया गया है। आने वाले 1 अक्टूबर से बांधवगढ टाईगर रिजर्व में पर्यटक बाघो का दीदार अब कर सकेगे।
Bandhavgarh Tiger Reserve: बाघों के गढ़ कहे जाने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गाइडो के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण इको ताला सेंटर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में पुणे से आए वाइल्ड लाइफ एक्सपर्टों ने सभी गाइडो को महत्वपूर्ण जानकारी दी है। बाघ, तेंदुआ, गौर सहित अन्य वन्यजीव एवं जैव विविधता के बारे में खास जानकारी दी गई जिससे वे सफारी के दौरान टूरिस्ट को अच्छी तरह से बांधवगढ़ के बारे में बता सकें।
Bandhavgarh Tiger Reserve: वही इस पूरे मामले को लेकर डिप्टी डायरेक्टर बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व ने बताया कि पी के वर्मा ने बताया कि 1 अक्टू्बर से टूरिज्म प्रारंभ होगा । इसके पूर्व पूणे से आए विशेषज्ञो व्दारा गाईडो को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद गाईड बांधवगढ टाईगर रिजर्व में देश एवं विदेश से घूमने आने वाले टूरिस्टों को जंगल एवं वन्य जीवों के बारे में अच्छे तरीके से जानकारी दे सकेगे।