Bandhavghar: सियार खुद बन गया शिकार, अजगर ने निगला
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Bandhavghar: उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार नए वीडियो निकलकर सामने आ रहे हैं। यहां केवल जंगली जानवर ही नहीं है बल्कि शरीश्रिप भी पाए जाते हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है इस वीडियो को अभी तक लोगों ने लाखों की संख्या में देखा है l
Bandhavghar: दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र की बफर जोन का है जहां गांव के खेत में एक अजगर दिखाई दिया। लेकिन अजगर उस वक्त देखा गया जब उसने एक सियार को अपना शिकार बनाया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लेकिन इसके अलावा बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र की टीम भी इसकी निगरानी कर रही है।
Bandhavghar: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व की धमोखर परिक्षेत्र के धौरखोह बीट के सलैया गांव में अजगर ने सियार को निगल लिया। सूचना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। टाइगर रिजर्व के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को दूर किया। सियार को निगलने के बाद अजगर जंगल की ओर चला गया।