---Advertisement---

Motivation : 6 घंटे पढ़ाई और रिवीजन को करके बने SDOP

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

Motivation : 6 घंटे पढ़ाई और रिवीजन को करके बने SDOP
---Advertisement---

Motivation : भनमारी के छात्र का एडीपीओ पद पर हुआ चयन 

प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती, यदि छात्र कड़ी मेहनत से पढ़ाई करें तो उन्हें सफलता मिलेगी ही। जिले के बहरी तहसील अंतर्गत भनमानी गांव के निवासी जय प्रकाश द्विवेदी का एडीपीओ पद में चयन हुआ है।

मालूम हो कि छात्र कड़ी मेहनत के साथ यह सफलता (Motivation) अर्जित किए हैं। उनके इस चयन पर ग्रामीण क्षेत्रों सहित शुभचिंतकों ने बधाई दिए हैं। मालूम हो कि भाईलाल द्विवेदी के पुत्र जयप्रकाश द्विवेदी जिन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए इस मुकाम में सफलता अर्जित किए हैं।

एलएलबी भी किया कंप्लीट

उनका कहना है कि 30 अप्रैल को परीक्षा परिणाम आया, इसके पहले मैं तैयारी कर रहा था। जबलपुर में रहकर एलएलबी कम्प्लीट किया। आगे भी हमें कुछ तैयारी करना है। इस सफलता पर उन्होने भगवान एवं माता-पिता तथा भाई सहित परिवारजन सहित मिश्रा सर का आशीर्वाद मान रहे हैं। उन्होने बताया कि मिश्रा सर सीनियर मजिस्ट्रेट सतना में हैं। उन्होंने मुझे अच्छी शिक्षा दी थी।

 लगातार 6 घंटे की पढ़ाई बाद में किया रिवीजन

आने वाले युवाओं के लिए बात करते हुए जयप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि संघर्ष धैर्य एवं लगन से जो भी पढ़ाई करेंगे उन्हें सफलता मिलेगी। मैने भी 6 घंटे पढ़ाई के साथ रिवीजन करने के लिए अलग समय लेता था। जिस वजह से यह सफलता हांसिल हुई है।

इसे भी पढ़ें  :guest teacher : एक झटके मे 70 हजार अतिथि शिक्षक हो गए बेरोजगार

यूट्यूब में खबर देखने के लिए इस लिंक पर कर क्लिक – https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment