---Advertisement---

Umaria News: विद्युत गृह की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा प्रशासनिक बदलाव

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: विद्युत गृह की सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा प्रशासनिक बदलाव

आर .के. भार्गव को सुरक्षा अधिकारी पद से हटाया गया, डी.एस. चौहान को सौंपी गई जिम्मेदारी

उमरिया तपस गुप्ता 

Umaria News: उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थापित विद्युत गृह की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और सतत संचालन एवं संधारण की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण प्रशासनिक निर्णय लिया है।

Umaria News: इस निर्णय के तहत आर. के. भार्गव को तत्काल प्रभाव से सुरक्षा अधिकारी के पद से मुक्त कर दिया गया है। अब वे कार्यालय अति. मुख्य अभियंता (संचालन एवं संधारण) – एक / कारखाना प्रबंधक, सं.गॉ.ता.वि.गृ., म.प्र. पा. ज. कं. लिमि., बिरसिंहपुर में पदस्थ रहेंगे। प्रशासन ने यह निर्णय श्री भार्गव के स्वास्थ्य कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वे सुरक्षा से संबंधित किसी भी गतिविधि या कार्यालयीय कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।

डी.एस. चौहान को मिली सुरक्षा अधिकारी की जिम्मेदारी

Umaria News: प्रशासन ने अस्थायी रूप से श्री डी.एस. चौहान, सहायक अभियंता (उत्पादन), कार्यालय अधीक्षण अभियंता (एम.पी. एण्ड ई.ई.एम.सी.), सं.गॉ.ता.वि.गृ. को सुरक्षा अधिकारी का कार्य सौंपा है।

श्री चौहान अपने कार्यकाल के दौरान सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े दैनंदिन कार्यों का निष्पादन श्री संतोष कुमार दुबे, सुरक्षा निरीक्षक की सलाह के आधार पर करेंगे।

नई व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावी

Umaria News: प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नई व्यवस्था आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगी। इस बदलाव का उद्देश्य विद्युत गृह की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना और इसके संचालन को सुचारू रूप से जारी रखना है।

 

इस निर्णय से सुरक्षा व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे विद्युत गृह में कार्यरत कर्मचारियों और वहां की संपत्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment