---Advertisement---

टाइगर रिजर्व में मां के साथ बैठा नजर आया बघीरा के नाम से जाने वाला ब्लैक पैंथर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Black panther: पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी से सामने आयी बेहद दुर्लभ तस्वीर.

पेंच टाइगर रिजर्व में मां के साथ बैठा नजर आया बघीरा के नाम से जाने वाला ब्लैक पैंथर

पर्यटकों को आकर्षित कर रहा किये ब्लैक लेपर्ड

जंगल सफारी पर गए पर्यटकों को दिखा दुर्लभ नजारा

 

Black panther: मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के पेंच टाइगर रिज़र्व से बेहद दुर्लभ तस्वीर सामने आई है, जिसमें ‘बघीरा’ के नाम से जाने वाला ब्लैक पैंथर अपनी मां के साथ बैठा नज़र आ रहा है। पेंच टाइगर रिजर्व के टुरिया गेट के झंडीमट्टा तालाब के पास पर्यटकों को ये दुर्लभ नज़ारा दिखा। जिसमे उसकी माँ पहले से बैठकर पानी पी रही है,उसी दौरान ये ब्लैक पैंथर भी अपनी माँ के बाजू में बैठकर पानी पीता नजर आ रहा है।

Black panther: ब्लैक पैंथर (काला तेंदुआ) को उसकी मां के साथ देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए। पेंच टाइगर रिजर्व के गाइड मोनू दुबे ने ब्लैंक पैंथर (काला तेंदुआ) और साथ मे बैठी उसकी मां की फोटो & वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया।जो अब यह सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। पेंच टाइगर रिजर्व ने भी अपने फेसबुक पेज पर मां के साथ बैठे काले तेंदुए की फोटो शेयर की है।

Black panther: गौरतलब है कि पेंच टाइगर रिजर्व को दी जंगल बुक के प्रमुख किरदार मोगली के नाम से जाना जाता है। द जंगल बुक में मोगली का दोस्त बघीरा ब्लैक पैंथर भी था। अब पेंच टाइगर रिजर्व में दिखाई दे रहे काला तेंदुआ को पर्यटक बघीरा के नाम से पुकार रहे हैं। पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र में सबसे पहले जुलाई 2020 में काला तेंदुआ दिखाई दिया था।

तेन्दुए को देखने के बाद वीडियो हो रहा है अगर सोशल मीडिया में जमकर वायरल देखकर लोग हो रहे रोमांचित।

इसे भी पढ़े :-Heat wave:हजारो की संख्या में गर्मी से मरकर पेड़ो से गिर रहे चमगादड़

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment