---Advertisement---

Sidhi news:उफनाई सोननदी के जोगदहा पुल में युवक-युवती ने लगाई छलांग

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:पानी का तेज बहाव होने के कारण नहीं लग रहा सुराग, पुलिस तलाश में जुटी

संवाददाता-: अविनय शुक्ला

Sidhi news:बाइक से युवक-युवती सोन नदी के जीगदहा घाट पुल पर पहुंचे और एक दूजे का हाथ पकडकर नदी में छलाग लगा दिया। अंधेरा होने के कारण प्रशासन अभी तक तलाश शुरू नहीं कर पाया है। घटना बुधवार की शाम करीब 5.30 बजे की है। गुरुवार को एसडीआरएफ टीम द्वारा तालाश शुरू की जाएगी।

Sidhi news:सीधी जिले के सिटी कोतवाली अंतर्गत मड़वा गांव निवासी वृजेश पिता मुन्नालाल सेन (18) बहन को बुलाने हटवा तिलई गांव गया था। बहन से गुटका खाने को कहकर बिना नंबर को बइक से से बुधवार को चोपहर करीब दो बजे निकला। उधर अमिलिया थाना अंतर्गत जमुई गांव निवासी अंजू पिता बृहस्पति सेन (18) घर से अमिलिया बाजार खाने को कहकर निकली। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइक से बहरी तरफ से आए और पुल के किनारे बाइक खड़ा करके एक दूसरे का हाथ पकडकर नदी में छलांग लगादिया। लगातार बारिश व चाणसागर का गेट खुला होने के जाएगी। कारण नदी में पानी का तेज बहाव है।

Sidhi news:मामले की की सूचना अमिलिया थाना पुलिस को दी गई। अमिलिया व बहरी थाना पुलिस ने। बाइक की की चेचिस नंबर के आधार पर पतासाजी को, जिसके आधार पर दोनों की शिनाख्त हो पाई। परिजनों को सूचना देकर नदी के किनारे तलाश शुरू की गई, किंतु दोनों का पता नहीं चल सका है। गुरुवार को तलाश शुरू की दोनों के बीच जीजा साली का है रिश्ता नदी में छलांग लगाने वाला मड़वा गांव निवासी बृजेश सेन के बड़े भाई की शादी अंजू सेन की बड़ी बहन के साथ हुई है। जिससे छलांग लगाने वाली अंजू सेन व बृजेश सेन के बीच जीजा साली का रिश्ता बताया जा रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment