---Advertisement---

Crime News: भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या, जिले में लगातार तीसरे दिन नृशंस वारदात से सनसनी

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Crime News: भाभी की हत्या के बाद देवर ने की आत्महत्या, जिले में लगातार तीसरे दिन नृशंस वारदात से सनसनी

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime News: जिले में एक के बाद एक दिल दहला देने वाली वारदातों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला मानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम छपरौड़ का है, जहां एक देवर ने पहले अपनी भाभी की निर्मम हत्या कर दी और फिर खुद फांसी पर झूल गया। यह घटना न केवल क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

Crime News: प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम छपरौड़ निवासी मंगलदीन पाल ने अपनी विधवा भाभी सुखवंती पाल पर बुरी नीयत से हमला किया। बताया जाता है कि जब वह महिला के घर में जबरन घुसा और शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की, तो महिला ने उसका विरोध किया। इसी विरोध से गुस्साए मंगलदीन ने उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद वह खुद भी आत्मग्लानि में फांसी पर झूल गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

Crime News: घटना की जानकारी मिलते ही मानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू कर दी है और मामले के हर पहलू को खंगाला जा रहा है।

Crime News: उल्लेखनीय है कि जिले में यह लगातार तीसरे दिन हुई नृशंस हत्या है। बुधवार को पाली थाना अंतर्गत अमिलिया गांव में किराना दुकानदार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी। इसके अगले ही दिन यानी गुरुवार की रात पाली थाने के सुंदरदादर रोड पर मनोज पिल्ले नामक युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई। अब तीसरी घटना मानपुर थाना अंतर्गत छपरौड़ गांव में सामने आई है, जिसने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।

Crime News: जिले में एक के बाद एक हो रही इन हत्याओं से आमजन में भय और दहशत का माहौल है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कानून-व्यवस्था इतनी लचर क्यों हो गई है कि अपराधी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Crime News: वहीं, इस मामले में एसडीओपी उमरिया डॉ नागेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच की जा रही है और परिस्थितियों के हर पहलु को ध्यान से देखा जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Crime News: इन घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता और कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि पुलिस इन मामलों में कितनी तेजी और निष्पक्षता से कार्रवाई करती है, ताकि जिले में भय के माहौल को खत्म कर आमजन को सुरक्षा का विश्वास दिलाया जा सके।

 

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment