Sidhi accident : सड़क पार करते समय एक व्यक्ति को कार ने कुचला, हुई मौत
सीधी जिले सड़क हादसों का दौर लगातार जारी है जहां आज बुधवार के दिन एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पैगमा का रहने वाला हिंचलाछ सिंह गोंड (45) सड़क पार कर रहा था तभी उसे सीधी से बहरी की तरफ जा रही कार ने कुचल दिया। जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।
Sidhi accident: वही जानकारी लगते ही परिजन और गांव के और भी लोग मौके पर पहुंच गए। जहां कार क्रमांक up 14 dh 3649 अपनी कार को खड़ी करके वहां से भागने की कोसिस की जहा ग्रामीणों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद लोगों ने 108 एंबुलेंस और डायल 100 को इसकी सूचना दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर प्रभारी थाना प्रभारी बहरी एस एल वर्मा अपनी टीम के साथ पहुचे वा मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को अपनी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करते हुए परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। जहा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब पूरे मामले की जांच की जा रही है।Sidhi accident
इसे भी पढ़े :-smuggling: आगे पंजाब और पीछे राजस्थान की नंबर प्लेट लगाकर की तस्करी
हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb