---Advertisement---

Sidhi news: उप स्वास्थ्य कोडार मे गांधी जयंती मनाकर,विशेसज्ञ ने कुष्ठ रोग के संबंध मे दी जानकारी

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news: सीधी जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के उप स्वास्थ्य केंद्र कोडार में गांधी जयंती के उपलक्ष पर गाधी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

संवाददाता-: अनिल शर्मा

Sidhi news: जहां गांधी प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर पुष्प माला अर्पित किया गया और गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जीवन परिचय के संबंध पर लोगो ने प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों का बखान किया और प्रसाद वितरण किया गया,वही स्वास्थ्य विभाग कुसमी के विशेसज्ञ आए थे जिन्होने कुष्ठ रोग बीमारी के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया गया कि यह लंबे समय तक चलने वाली संक्रामक बीमारी है, जिसे ठीक किया जा सकता है। इससे त्वचा पर घाव हो जाते हैं और नसों को नुकसान पहुंचता है।

Sidhi news: कुष्ठ रोग, माइक्रोबैक्टेरियम लेपरे नाम के जीवाणु के संक्रमण से होता है। यह मुख्य रूप से त्वचा, आंखों, नाक और बाहरी नसों पर असर डालता है। वही कुष्ठ रोग का परीक्षण किया गया और पेशंटों की जांच की गई जिसमे दो मरीज मिले जिनको दवाई देकर समय से दबा खाने की सलाह दिया गया ऐसे मौके पर राम कुशल दहिया कुष्ठ रोग विशेषज्ञ के साथ कोडार सीएचओ नम्रता सेन एमपीडब्ल्यू सुंदर सिंह मोबिलाइज शिवपूजन सिंह एवं आशा रंगीता सिहं मुन्नीबाई के साथ अन्य आशा कार्यकर्ताएं एवं गांव के लोग उपस्थित थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment