सड़क पर कब्जा जमाए चाट-फुल्की की दुकानें, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही देखने को मिल रही है। रामपुर गैरिज क्षेत्र में एन एच 43 सड़क किनारे लगी चाट-फुल्की और अंडे की दुकानों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों स्कूली छात्र-छात्राएं आवाजाही करते हैं, लेकिन अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही से उनकी जान पर खतरा बना हुआ है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कन्या स्कूल और एक्सीलेंस स्कूल के समय पर इस मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। बच्चे पैदल और साइकिल से स्कूल आते-जाते हैं, वहीं अभिभावक और शिक्षक भी वाहनों से इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। इस बीच सड़क किनारे लगी अस्थायी चाट-फुल्की की दुकानें रास्ता संकरा कर देती हैं। लोग यहां गाड़ी खड़ी करके नाश्ता करते हैं, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन जाती है और दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है।
रामपुर गैरिज का यह मोड़ पहले से ही अंधा मोड़ माना जाता है। ऐसे में अचानक सामने से निकलने वाले वाहन, भीड़भाड़ और गलत तरीके से खड़े वाहन दुर्घटना को न्योता देते हैं। कई बार छात्र-छात्राएं और राहगीर बाल-बाल बच चुके हैं। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका को बार-बार अव्यवस्थित दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
लोगों का आरोप है कि चाट-फुल्की लगाने वाले दुकानदार नगर पालिका की नियमावली को पूरी तरह दरकिनार करते हुए सड़क के बीचोंबीच कब्जा जमाए हुए हैं। कई दुकानदार तो अकड़ दिखाते हुए खुलेआम सड़क पर व्यापार कर रहे हैं।
स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि प्रशासन की लापरवाही के कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही नगर पालिका अवैध कब्जे और दुकानों को हटाने की कार्रवाई नहीं करती है तो वे आंदोलन का सहारा लेंगे।
इधर, पुलिस और नगर पालिका के अधिकारी भी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे बैठी है। जबकि स्पष्ट है कि भीड़भाड़ वाले इस मार्ग पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने और अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी उनकी भी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका और पुलिस यदि समय रहते कार्रवाई कर ले तो न केवल हादसों से बचा जा सकेगा, बल्कि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था भी सुचारू हो जाएगी।
No Comment! Be the first one.