Crime News: सीएम हेल्पलाइन से कर रहा था कमाई,पुलिस ने पहुंचाया उसे जेल
उमरिया तपस गुप्ता
Crime News: मध्य प्रदेश सरकार की एक सराहनीय पहल मध्य प्रदेश सीएम हेल्पलाइन है जहां पर मुख्यमंत्री के पास शिकायत दर्ज कर सकते हैं और उसका निराकरण तुरंत किया जाएगा ऐसा लगातार देखा गया है। लेकिन कुछ लोग ऐसी शिकायतों को ढाल बनाकर पैसे एठने का कार्य करते हैं।
Crime News:छोटी सी गलती को लोग छुपाने के लिए और ऐसे लोगों से बचने के लिए थोड़ी बहुत रकम दे देते हैं जिसके बाद ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ जाता है। इसके बाद लगातार शिकायतों का अंबार लगाया जाता है। लेकिन कोतवाली थाना अंतर्गत फरियादी पवन सेन 30 वर्ष निवासी सुभाषगंज ने इस मामले की लिखित शिकायत दी है। जिसके बाद आखिरकार उमरिया एसपी निवेदिता नायडू के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस एक्टिव हुई,और आरोपी अवधेश सेन निवासी उफरी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Crime News: इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपी अवधेश सेन के विरुद्ध अपराध क्रम 25/25 धारा 308 बीएनएस के तहत प्रकरण कायम कर मामले को विवेचना में भी ले लिया गया है। बताया यह भी जाता है कि डेढ़ दर्जन से अधिक शिकायतें आरोपी ने सीएम हेल्पलाइन में लगाई हुई थी। जहा कुल मिलाकर समस्याओं के त्वरित निराकरण के शासन के प्रयास को ऐसे लोग किस तरह अपनी कमाई का जरिया बनाये है। यह पूरा मामला इसी की बानगी है।
Crime News: जहा आपको हम बता दे फरियादी की सगरा मंदिर सुभाषगंज मार्ग पर ट्रिपल एक्स मेंस पार्लर नामक सैलून की दुकान है। जहा आरोपी अवधेश सेन प्रतिष्ठान स्थल को लेकर सीएम हेल्पलाइन लगाया था,इसी शिकायत को ढाल बनाकर फरियादी से अक्टूबर माह से अब तक 20 हजार रुपये ले चुका है.
Crime News: अभी वर्तमान में शिकायत को बंद करने के नाम पर और दो लाख की डिमांड कर रहा था,जिसके बाद फरियादी ने शिकायत की है,और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा है।