---Advertisement---

Umaria News: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में कार्यरत कंपनियों की हुई शिकायत, श्रमिकों के शोषण का लगा आरोप

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News: संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र में कार्यरत कंपनियों की हुई शिकायत, श्रमिकों के शोषण का लगा आरोप

उमरिया 

Umaria News: जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थापित संजय गांधी ताप विद्युत गृह (मंगठार) बिरसिंहपुर पाली में कार्यरत विभिन्न कंपनियों और ठेकेदारों द्वारा श्रमिकों के शोषण का मामला सामने आया है। इन कंपनियों पर आरोप है कि वे गैरकानूनी तरीकों से काम कर रही हैं और श्रमिकों को उनके अधिकारों से वंचित कर रही हैं।

Umaria News: श्रमिकों को न तो जॉइनिंग लेटर दिया जाता है, न ही ऑफर लेटर और न ही उनकी पहचान के लिए आईडी कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं। इतना ही नहीं, उन्हें उनकी वेतन पर्ची भी नहीं दी जाती और भुगतान में अनियमितता बरती जाती है। कई श्रमिकों का तो गेट पास तक नहीं बनाया जाता, जिससे वे कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त श्रमिक नहीं माने जाते और ठेकेदार कम वेतन देकर उनका शोषण कर रहे हैं।

Umaria News: ताजा मामला कोणार्क इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन भोपाल से जुड़ा है, जिसे संजय गांधी ताप विद्युत गृह के A.C. प्लांट MM.2 में कार्य मिला है। आरोप है कि यह ठेकेदार 7 दिसंबर 2025 से बिना किसी वैध लाइसेंस और श्रम कानूनों का पालन किए बिना अवैध रूप से श्रमिकों से कार्य करवा रहा है। इस पूरे मामले में MM-2 के अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार मेहरा और कार्यपालन अभियंता मुकेश कुमार पाठक की संलिप्तता भी बताई जा रही है।

Umaria News:  श्रमिकों का आरोप है कि उन्हें कानूनी सुरक्षा देने के बजाय ठेकेदार और अधिकारी उन्हें शोषण का शिकार बना रहे हैं। बिना गेट पास और उचित दस्तावेजों के श्रमिकों को काम पर लगाया जाता है ताकि उन्हें न्यूनतम वेतन और पीएफ जैसी सुविधाओं से वंचित रखा जा सके।

Umaria News:  इस मामले को लेकर बिरसिंहपुर पाली निवासी बिल्लू यादव ने एसडीएम को पत्र लिखकर इसकी जांच की मांग की है। उन्होंने अधिकारियों और ठेकेदारों पर कानूनी कार्यवाही करने की अपील की है, ताकि श्रमिकों को न्याय मिल सके और उनके अधिकारों की रक्षा हो सके।

अब देखना होगा कि प्रशासन इस गंभीर मामले में क्या कदम उठाता है और दोषियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment