---Advertisement---

Umaria News : पाली टाउन से नौरोजाबाद फाटक तक डामरीकरण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही उजागर, कांग्रेस नेता रवि मिश्रा ने लगाए गंभीर आरोप

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Umaria News : पाली टाउन से नौरोजाबाद फाटक तक डामरीकरण कार्य में ठेकेदार की लापरवाही उजागर, कांग्रेस नेता रवि मिश्रा ने लगाए गंभीर आरोप

उमरिया तपस गुप्ता (799976090)

Umaria News : उमरिया जिले के पाली टाउन से नौरोजाबाद फाटक तक बनाए जा रहे लगभग 8 किलोमीटर लंबे डामरीकरण कार्य को लेकर ठेकेदार पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं। यह कार्य राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लगभग 13 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। लेकिन कांग्रेस नेता रवि मिश्रा ने इस कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Umaria News : रवि मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस रोड को लेकर वर्षों से स्थानीय जनता द्वारा मांग की जा रही थी।  विरोध प्रदर्शन और जनआंदोलनों के बाद जाकर यह योजना स्वीकृत हुई। परंतु निर्माण कार्य की शुरुआत से ही ठेकेदार की लापरवाही और भ्रष्टाचार सामने आने लगे हैं।

Umaria News : उन्होंने बताया कि ठेकेदार द्वारा न तो रोड की थिकनेस का पालन किया जा रहा है और न ही पुरानी सड़क को पूरी तरह से उखाड़ कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस पर करोड़ों रुपये का खर्च दिखाया जा रहा है, वह सड़क केवल दिखावे के लिए बनाई जा रही है। यदि यह कार्य इसी प्रकार जारी रहा तो कुछ ही महीनों में सड़क पुनः गड्ढों में तब्दील हो जाएगी।

Umaria News : मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता भी संदेहास्पद है। मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रोड बेस में प्रयुक्त की जा रही सामग्री मानकों के अनुरूप नहीं है। डामर की परत भी निर्धारित मोटाई से काफी कम है, जिससे सड़क की टिकाऊ क्षमता पर सवाल उठते हैं। इस तरह की अनदेखी न केवल सरकारी धन की बर्बादी है बल्कि जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है।

Umaria News : उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ठेकेदार द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन के लिए बाध्य होगी। आमजन को झूठे विकास के नाम पर ठगा नहीं जा सकता। उन्होंने विभाग से भी मांग की कि निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच कराई जाए और दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है। मो-7999276090

---Advertisement---

Leave a Comment