Crime: थाना प्रभारी बनकर 50 हजार लेने वाले आरोपियों पर कसा शिकंजा,हुए गिरफ्तार
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime: इस समय कुछ ऐसे लोग पूरे भारत में आ गए हैं जहां काम उन्हें न करना पड़े और वे रातों-रात अमीर हो जाएं ऐसा शॉर्टकट अपने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह दोनों व्यक्ति पुलिस के नाम पर ही अवैध वसूली कर रहे थे जहां उन्हें अब पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है।
Crime: मामला उमरिया के थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम रोहनिया का है। जहा 29 अक्टूबर को फरियादी कौशल मेहरा एवं अन्य के साथ आरोपीगणो द्वारा फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर फरियादी पक्ष को झूठे रेप केस में फंसाने के नाम पर डरा धमकाकर 50 हजार रूपये की मांग की और उसके बाद उनसे पैसे ले भी लिए गए। लोग पुलिस के नाम पर ही परेशान हो जाते हैं और ऐसे में अगर रेप केस में फसाने का मामला हो तब तो धरना लाजिमी हो जाता है। जहां झूठे केस में फसाने के नाम पर पहले रिश्वत की मांग की गई और फिर जब यह पता चला कि वह लोग फर्जी पुलिस वाले हैं तब उनके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराएगी है। जहा रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 535/24 धारा 308(7), 61(2) BNS कर विवेचना में लिया गया।
Crime: वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान आरोपी दशरथ प्रसाद गौतम एवं जगन्नाथ मेहरा दोनों निवासी रोहनिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । जिस पर न्यायालय द्वारा आरोपियों को जेल भेजा गया है।उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली पुलिस टीम का योगदान रहा ।