Cricket news : एक ऐसा क्रिकेटर जिसने संन्यास के बाद भी विश्व कप खेला
Cricket news : क्रिकेट की खबरों के लिए आज हम आपके लिए शानदार खबर लेकर आए हैं जो कि भारत का इतिहास के तौर पर ही इसे हम जान सकते हैं। बात करें अगर क्रिकेट के इतिहास की तो क्रिकेट का इतिहास काफी पुराना रहा है। अंग्रेजों के समय से लेकर आज तक क्रिकेट खेला जा रहा है और यह भारत का प्रिय खेल अब माना जाता है।
भारत देश के एक ऐसे क्रिकेटर भी हुआ करते थे जिन्होंने सन्यास के बाद भी क्रिकेट खेल और नॉर्मल क्रिकेट नहीं बल्कि विश्व कप खेला। जो शायद ही किसी देश में ऐसा हुआ हो किसी देश के क्रिकेटर ने आज तक ऐसा नहीं किया।
जाने कौन है क्रिकेटर
Cricket news : हम बात कर रहे हैं जवागल श्रीनाथ की। जिन्होने इंजीनियरिंग छोड़ खेला क्रिकेट, रफ़्तार से तोड़ा जबड़ा, दो-दो की शादियां, संयास के बाद खेला विश्वकप
जगावल श्रीनाथ है कैसे क्रिकेटर थे जिन्होंने पढ़ाई भी भरपूर की थी। जहां उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी उसके बाद उन्होंने इंजीनियरिंग को छोड़कर क्रिकेट खेलने ज्यादा पसंद किया। इतना ही नहीं बल्कि रफ्तार इतनी थी कि कई खिलाड़ियों का जबड़ा तक उन्होंने तोड़ दिया था। उनकी बोलिंग की विदेश में भी प्रशंसा की जाती थी उनके जब हाथ में गिरती थी तब सामने वाले के छक्के छूट जाते थे।
दो सादियां की थी श्रीनाथ ने
वैसे क्रिकेटर थे जिन्होंने भारत देश में रहकर दो शादियां एक साथ की थी। हालांकि उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिया था उसके बाद दूसरी शादी की थी। श्रीनाथ ने 1999 के विश्व कप के बाद ज्योत्सना से शादी की थी. लेकिन दोनों का रिश्ता लंबा नहीं चला और कुछ साल के बाद दोनों ने आपसी रजामंदी से तलाक ले लिया. इसके बाद श्रीनाथ ने पत्रकार माधवी पत्रावली का हाथ थामा. दोनों ने 2007 में शादी कर ली थी।
कितने मैच इन्होंने खेले
31 अगस्त 1969 को कर्नाटक के मैसूर में जन्मे श्रीनाथ ने भारत के लिए 62 टेस्ट, 229 वन-डे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
श्रीनाथ के नाम बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड है। वो साल 1992, 1996,1999 और साल 2003 में हुए 50-50 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे हैं।
भारत के लिए वर्ल्ड कप में 34 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने सबसे ज्यादा 44 विकेट लिए हैं। जवागल श्रीनाथ वन-डे में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं।