Crime: अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल हुए गिरफ्तार, महिला कर्मी ने लगाए थे आरोप
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है जहां एक गिरफ्तारी ने पूरे जिले में हलचल में मचा दी है। मिली जानकारी के अनुसार अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जहां आपको बता दे की इनकी गिरफ्तारी करीब ढाई महीने बाद सम्भव हो सकी है।
यह था पूरा मामला
Crime: दरअसल यह पूरा मामला करीब ढाई महीने पूर्व का है जहा इनके विरुद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिज़र्व के कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मी की शिकायत पर 18 जुलाई को कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रम 373/24 धारा 132,296,121(1),221,351(3) पंजीबद्ध किया था,जिसके बाद से ही पुलिस लगातार इनकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही थी।
Crime: वही बताया यह भी जाता है कि घटना दिनांक 18 जुलाई को पार्क कर्मियों की समस्याओं को लेकर डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा से मुलाकात करने पहुंचे हुए थे। वही इसी दौरान पार्क महिला कर्मी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था,जिसके बाद महिला कर्मी ने कोतवाली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
Crime: इतना ही नहीं खबर ये भी सामने निकलकर आई थी की अजाक्स जिला अध्यक्ष के विरुद्ध अपराध दर्ज होने के बाद पार्क प्रबन्धन ने भी उन्हें निलंबित किया था और आरोप पत्र जारी किया था। अजाक्स जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल वन रक्षक के रूप में धमोखर वन परिक्षेत्र में अब तक पदस्थ रहे है।