Crime: जंगल को काटकर उसका बना रहा था सामान वन विभाग की टीम ने धर दबोचा
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime: जंगलों को काटकर जंगल को नष्ट करने वाले लगातार क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं ऐसे में कुछ ऐसे लोग हैं जो वनों की लकड़ी काटकर इमारती लकड़ियों को दरवाजे खिड़की तथा अन्य सामान बनाने का कार्य करते हैं। लेकिन ऐसे लोग पकड़े नहीं जाते हैं जिनके विरुद्ध कार्रवाई भी बहुत कम हो पाती है। जहा वन माफियाओं पर नौरोज़ाबाद वन अमले ने बड़ी कार्यवाही की है,कार्यवाही में बड़ी सफलता मिली है।
Crime: नौरोज़ाबाद वन परिक्षेत्राधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि डीएफओ विवेक सिंह के निर्देशन व एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़हा में दिनेश पिता विपत बैगा के मकान से भारी मात्रा में दरवाजे समेत लकड़ियों का भंडार जप्त किया गया है।
Crime: वही इस कार्यवाई मे आधे दर्जन से अधिक नव निर्मित दरवाज़े एवम दो सैकड़े से अधिक लकड़ियों की बोगी मिली है,जिसकी घटना स्थल पर जप्ती कार्यवाही की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया है कि इस मामले में वनोपज व्यापार अधिनियम-1969 तथा वन नियमो की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की जा रही है।
Crime: आपको बता दे लम्बे समय से नौरोज़ाबाद वन परिक्षेत्र में वन माफिया लगातार सक्रिय रहे है। जो निरन्तर इमारती लकड़ियों को निशाना बनाकर दोहन कर रहे है। जहा इन माफियाओं पर नकेल कसने वन अमला लगातार सक्रिय है। वनोपज सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्रीय मुखबिरों और वन टीम को और अधिक सजग करने की ज़रूरत है। शायद तभी क्षेत्रीय वन माफियाओं पर पूर्णतः अंकुश लगाने का विभागीय प्रयास सार्थक हो सकेगा।
No Comment! Be the first one.