---Advertisement---

Crime News: नशे के सौदागर से कौन कर रहा है सौदा,नगर की तीसरी आंख भी नहीं रोक पा रही है पैकारी 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Updated on:

---Advertisement---

Crime News: नशे के सौदागर से कौन कर रहा है सौदा,नगर की तीसरी आंख भी नहीं रोक पा रही है पैकारी 

गली मोहल्ले में परोसी जा रही है शराब

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime News: उमरिया जिले में अवैध शराब का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां चारों तरफ अवैध शराब की पैकारी भी करते हुए लोग देखे जा रहे हैं। लेकिन इस बात की भनक पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग को है लेकिन फिर भी वह कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। मध्य प्रदेश पुलिस के पास नए इक्विपमेंट है इसके अलावा इस प्रकार की टेक्नोलॉजी विकसित हो गई है कि कोई भी व्यक्ति चोरी या अन्य अनैतिक गतिविधियां नहीं कर सकता है। लेकिन फिर भी अवैध गतिविधियां लगातार क्षेत्र में चल रही है और उमरिया जिले का नाम खराब हो रहा है।

Crime News: बात करें जिले के पाली क्षेत्र अंतर्गत की तो पाली क्षेत्र अंतर्गत लगातार शराब गली-गली में परोसी जा रही है। कभी बाइक से तो कभी चार पहिया वाहन से लोग शराब लेकर जाते हैं। इतना ही नहीं ठेकेदार भी अपने ठेके की दुकान से शराब लेकर गांव-गांव में रखते हैं और उसे खूब बेचवाते हैं। इस बात की भनक सभी को है लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।

Crime News: उमरिया जिले की पाली क्षेत्र अंतर्गत तीसरी आंख भी चप्पे चप्पे पर तैनात है यानी नगरपालिका और पुलिस विभाग की तरफ से कैमरे भी लगाए गए हैं। जिनका एक्सेस भी थाने के अंतर्गत रखा गया है लेकिन फिर भी पुलिस प्रशासन कार्यवाही नहीं कर रही है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि क्या इसी प्रकार से खेल चारों तरफ चलता रहेगा इस बात की भनक सभी को लगने के बाद भी आखिर पुलिस प्रशासन और आबकारी विभाग कार्यवाही क्यों नहीं कर रहा है यह एक चिंताजनक विषय है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment