---Advertisement---

Crime: अब यात्री बस से भी हो रही है गांजा की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा 

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

Crime: अब यात्री बस से भी हो रही है गांजा की तस्करी, पुलिस ने पकड़ा

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime: उमरिया जिले पाली में अब एक बार फिर से गांजे की तस्करी लगातार बढ़ती हुई देखी जा रही है। हालांकि इस बार पुलिस ने एक अच्छा कदम उठाते हुए मुखबरी के माध्यम से अवैध गांजे की खेप को आरोपियों के साथ पकड़ लिया है। जहां बस से इस बार गांजे की तस्करी हो रही थी जिसके बाद पुलिस ने यह कार्यवाही की है।

Crime: उमरिया जिले के तस्कर लगातार नए नए तरीके को अपना कर के अब तस्करी करते हुए देखे जा रहे हैं। जहां यात्री बस में सभी के बीच में गांजा रखा हुआ है इस बात की किसी को भनक नहीं थी। जहां अचानक पुलिस आई और गाड़ी को रुकवा कर संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ की और उसकी तलाशी ली इसके बाद गांजे की खेप उन्हें बरामद हुई।

Crime: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार बस शहडोल से कटनी जा रही थी तभी आरोपी यात्री बन बैठ कर यात्रा कर रहे थे तभी रस्ते में पुलिस ने बस में छापा मारा और यात्रियों कि तलाशी ली जहां दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि मुखाबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुऐ दो व्यक्तियों को बस से गांजा सहित पकड़ा दोनो के कब्जे से अलग अलग करीब पोने तीन किलो गांजा बरामद किया है बताया जाता है कि यह घटना रामपुर स्कूल के पास की है जहां पाली पुलिस के द्वारा करवाही की जा रही है।

Crime: पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र विश्वकर्मा पिता रमेश विश्वकर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सांगरोन थाना मनगरोन जिला दमोह एवं राम प्रसाद विश्वकर्मा पिता हलकुआ विश्वकर्मा उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम सकोर थाना गैसावाद जिला दमोह को तस्करी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment