---Advertisement---

Crime: फोन चोरी कर उसके खाते से 5 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

Tapas Gupta

By Tapas Gupta

Published on:

---Advertisement---

फोन चोरी कर उसके खाते से 5 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime: शासकीय कर्मचारी के फोन को चोरी कर उनके खाते से लगभग 5 लाख रुपए निकालने वाले आरोपी को आखिरकार साइबर सेल की मदद से उमरिया जिले की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हालांकि यह कम ही होता है जब पुलिस ने तत्परता दिखाती है और तत्काल ही उनके पैसों को रिकवर भी करा ले । बहरहाल आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया।

यह था पूरा मामला 

Crime: दरअसल यह पूरा मामला उमरिया का है जहा दिनांक 18.09.2024 को फरियादी शिवकुमार सिंह निवासी सिंगलटोल द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि फरियादी मुख्य अभियंता कार्यालय में सहायक ग्रेड 3 के पद पर कार्यरत है । दिनांक 10.09.2024 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फरियादी का सेमसंग कंपनी का फोन चोरी कर लिया गया एवं आवेदक के फोन में लगी बैंक खाते से रजिस्टर्ड सिम का उपयोग करते हुये खाते से 04 लाख 82 हजार रूपये की धोखाधड़ी कर ली गई ।

Crime: फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 473/24 धारा 303(2), 318(4), 336(3) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया । सायबर सेल उमरिया द्वारा आवेदक के खाता स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर बारीकी से अवलोकन किया गया एवं आवेदक के खाते से स्थानांतरित की गई राशि से संबंधित लाभार्थियों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये आरोपी की पहचान किये जाने के प्रयास किये गये । सायबर सेल द्वारा किये गये प्रयासो के परिणामस्वरूप आरोपी की पहचान घनश्याम काछी उम्र 29 साल निवासी ग्राम चंदवार जिला उमरिया की गई जिस पर थाना कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिस पर आरोपी द्वारा उक्त कृत्य करना स्वीकार किया गया आरोपी के पास से चोरी गया मोबाइल जप्त कर मामले में 3 लाख 60 हजार रूपये त्वरित रिकवर किये गये है मामले में अग्रिम विवेचना जारी है । आरोपी को न्यायालय समक्ष पेश किया गया जिस पर न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

कार्यवाई मे इनकी रही सराहनीय भूमिका

Crime: पुलिस अधीक्षक उमरिया निवेदिता नायडू द्वारा सायबर अपराधो पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश के पालन में उक्त कार्यवाही में थाना कोतवाली से थाना प्रभारी कोतवाली उनि बालेन्द्र शर्मा , सउनि अमर सिंह, प्र.आर. दिलीप गुप्ता एवं सायबर सेल उमरिया से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

 पुलिस ने आम जनता से करी अपील

Crime: वर्तमान में बढते सायबर अपराधो को दृष्टिगत एवं संबंधित केस को ध्यान में रखते हुये उमरिया पुलिस आमजन से अपील करती है स्मार्टफोन के खो जाने पर सर्वप्रथम अपने खाते से रजिस्टर्ड नंबर को नजदीकी सिम रिटेलर के माध्यम से वापिस निकलवा ले अन्यथा किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने की प्रबल संभावना बनी रहती है , जागरूकता ही सायबर अपराधो से सर्वश्रेष्ठ बचाव है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Tapas Gupta

Tapas Gupta

मै तपस गुप्ता 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment